सीट शेयरिंग को लेकर आज रांची रवाना होंगे राजद नेता तेजस्वी यादव
Bihar, 18 अक्टूबर (हि.स.)।झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आज राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव राजधानी रांची जायेंगे।
इस दौरान रांची के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी मुलाकात करेंगे और घटक दलों के कई नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। मुलाकात के दौरान सीट शेयरिंग पर भी चर्चा होगी।
झारखंड में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे। पहले चरण की वोटिंग 13 नम्बर और दूसरे चरण की वोटिंग 20 नवम्बर को होगी। इसके नतीजे 23 नवम्बर को आएंगे। पहले चरण में 43 सीटों पर वोटिंग होगी। इसके लिए आज (18 अक्टूबर) से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।