60 साल तक कांग्रेस रामजन्म भूमि मंदिर निर्माण के मार्ग में अड़ंगा लगाया: हरि सहनी
सहरसा,09 जनवरी (हि.स.)।विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष हरि साहनी एवं कोशी क्षेत्र के सह प्रभारी सत्येंद्र राय के सहरसा आगमन पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष शिव भूषण सिंह के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सर्किट हाउस में बुके माला अंग वस्त्र चादर देकर स्वागत सम्मान किया गया।उन्होंने प्रेस कांफ्रेस में कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा मोदी जी की गारंटी रथ सहरसा घुम रही है। जिसमें आम लोगों को उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान योजना से वंचित लोगों का पंजीकरण किया जा रहा है। जिसमें आम लोगों को लाभ मिल सके लेकिन बिहार सरकार की उदासीन रवैया के कारण सहरसा वासी को भरपूर लाभ नहीं मिल पा रहा है।
राम मंदिर निर्माण के संदर्भ में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 22 जनवरी को मंदिर निर्माण के संकल्प को पूरा करेंगे एवं जो विपक्ष कहता था कि मंदिर वहीं बनाएंगे तारीख नहीं बताएंगे वो पुरा होने जा रहा है।अब दर्शन भी कराएंगे। इस पर विपक्ष टीका टिप्पणी कर रहे हैं। उसे मैं बताना चाहता हूं कि 60 साल कांग्रेस को भी समय मिला वो क्यों नहीं मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया। उल्टे अड़ंगा लगाता रहा। आज सुबह कोशी क्षेत्र के जाने माने निषाद मल्लाह सहनी समाज के समाजवादी विचारधारा चर्चित नेता मधुकर निषाद के आकस्मिक निधन पर उनके आवास पर पधार कर शोक संतप्त परिवार के प्रति शोक व्यक्त किया।उसके बाद सुमित कुमार सिन्हा के आवास पर उनके बड़े भाई अमित कुमार के द्वारा पाग चादर से सम्मानित किया गया।
मौके पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष शिवभूषण सिंह,पूर्व अध्यक्ष राजीव रंजन रितेश रंजन, सिद्धार्थ सिंह सिद्धू, सुरेंद्र यादव,नगर अध्यक्ष भैरव झा,रघुनंदन शर्मा,नगर उपाध्यक्ष अभिनव सिंह,रणविजय यादव, संतोष गुप्ता,शक्ति गुप्ता,चंदन कुमार, नागमणि, अनुज कुमार सिंह आदि कार्यकर्ता मौके पर उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय
/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।