चौसा में फुटबॉल प्रतियोगिता में यूपी एकादश ने झारखंड एकादश को 1-0 से हराया

WhatsApp Channel Join Now
चौसा में फुटबॉल प्रतियोगिता में यूपी एकादश ने झारखंड एकादश को 1-0 से हराया


बक्सर, 31 दिसंबर (हि.स.)। चौसा खेल मैदान पर शेरशाह सूरी जनकल्याण संस्थान के तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय शेरशाह सूरी फुटबॉल प्रतियोगिता के तहत बुधवार को महिला फुटबॉल का फाइनल मुकाबला झारखंड एकादश और यूपी एकादश के बीच खेला गया। इस रोमांचक खिताबी मुकाबले में यूपी एकादश ने झारखंड एकादश को 1-0 से पराजित कर विजेता बनने का गौरव हासिल किया।

दोनों टीमों में एक-एक राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी शामिल थीं। यूपी टीम की ओर से अबिबा और झारखंड टीम की ओर से मनीष कुमारी मैदान में आकर्षण का केंद्र बनी रहीं। शुरू से ही दोनों टीमों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला। पहले हाफ में दोनों टीमें गोल करने में नाकाम रहीं, जबकि दूसरे हाफ में यूपी टीम ने शानदार तालमेल और तेज आक्रमण के दम पर निर्णायक गोल दागा, जिसे झारखंड की टीम बराबरी में नहीं बदल सकी।

मुख्य अतिथि अल्पसंख्यक मंत्री जमा खान, कार्यपालक पदाधिकारी रानी कुमारी, चेयरमैन किरण देवी एवं थानाध्यक्ष शम्भू भगत ने संयुक्त रूप से फीता काटकर मैच का शुभारंभ किया। अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया। अतिथियों द्वारा शील्ड वितरित किया गया। इस मौके पर मंत्री ने कहा बच्चियों के खेल को प्रदर्शन बहुत ही अच्छा प्रदर्शन था अपने बच्चों से कहना चाहता हूं जो हारता है वही, कहीं ना कहीं जीतता है। इस खेल मैदान को स्टेडियम बनवाने की घोषणा की।

अध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार यादव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में महिला खिलाड़ियों को मंच प्रदान करना संस्था का मुख्य उद्देश्य है।

मैच का सफल संचालन रेफरी पप्पू कुमार सिंह ने किया। आयोजन को सफल बनाने में प्रो. रमेशचंद श्रीवास्तव, इंजीनियर नितेश उपाध्याय, अधिवक्ता रामलखन पाल, डॉ. सुनील सिंह यादव, रामशीष सिंह, समसुद्दीन, रिजवान खान, पंकज सिंह, रामजीत गोंड़ सहित अन्य उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार ओझा

Share this story