फूड डिलीवरी ब्वॉय ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

WhatsApp Channel Join Now
फूड डिलीवरी ब्वॉय ने फांसी लगाकर की आत्महत्या


भागलपुर, 17 जनवरी (हि.स.)। जिले के कजरैली थाना क्षेत्र में एक फूड डिलीवरी ब्वॉय द्वारा अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है।

मृतक की पहचान गोड्डी बदरपुर गांव निवासी दिनेश सिंह के 28 वर्षीय पुत्र ज्ञान कुमार के रूप में हुई है। मृतक के शव का शनिवार को पोस्टमार्टम कराया गया है। उल्लेखनीय है कि घटना की सूचना मिलने पर कजरैली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक ज्ञान कुमार ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है। इसमें उसने लिखा है, मैं अपने मन से फांसी लगा रहा हूं, इसमें किसी का कोई दोष नहीं है। नोट में उसने अपने बड़े भाई पवन कुमार से पिता और तीनों भतीजों का ख्याल रखने का भी आग्रह किया है।

पुलिस ने शव के पास से सुसाइड नोट और मोबाइल फोन जब्त कर लिया है। मृतक के बड़े भाई पवन कुमार ने बताया कि ज्ञान भागलपुर में ऑनलाइन फूड डिलीवरी ब्वॉय का काम करता था। वह बांका जिले के मंदार मेला घूमने गया था। घर लौटने के बाद उसने परिवार के साथ खाना खाया और अपने कमरे में सोने चला गया। जब पिता ने उसे जगाने की कोशिश की, तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। काफी देर तक आवाज देने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिला। परिवार ने उसकी खोजबीन शुरू की। घर के पिछले हिस्से छत में लगे बांस से गमछे के सहारे ज्ञान को लटका हुआ पाया। परिजन के अनुसार, ज्ञान की मां का 7 फरवरी 2023 को बीमारी के कारण निधन हो गया था। मां की मृत्यु के बाद से वह मानसिक तनाव में था और अक्सर गुमसुम रहता था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

Share this story