राज्य सरकार की औद्योगिक सोच को नजदीक से परखें बैंक: विजय चौधरी

राज्य सरकार की औद्योगिक सोच को नजदीक से परखें बैंक: विजय चौधरी
WhatsApp Channel Join Now
राज्य सरकार की औद्योगिक सोच को नजदीक से परखें बैंक: विजय चौधरी


-राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति की 87वीं त्रैमासिक बैठक मुजफ्फरपुर में संपन्न

पटना/मुजफ्फरपुर, 20 दिसम्बर (हि.स.)। राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति की 87वीं त्रैमासिक बैठक बुधवार को बेला औद्योगिक क्षेत्र मुजफ्फरपुर में संपन्न हुई। अध्यक्षीय संबोधन में वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि पहली बार यह बैठक राजधानी पटना से बाहर औद्योगिक क्षेत्र में हो रही है। इसकी खास वजह है कि बैंक उद्योग में हो रहे कार्यों को नजदीक से देखें और समझें कि हमारी सरकार की औद्योगिक सोच क्या है। इससे हमारी मंशा भी स्पष्ट होगी कि राज्य सरकार सूबे के आर्थिक विकास को लेकर कटिबद्ध है।

विजय चौधरी ने कहा कि उद्यम और उद्यमी को बढ़ावा देने का शुरू से प्रथा रही है। इसीलिए सभी आगंतुक बैंक बेला औद्योगिक प्रतिष्ठान को देखें, जिससे कि आपसी विश्वास और साख में बढ़ोतरी हो सके। उन्होंने कहा कि देखेंगे तो समझेंगे, समझेंगे को विश्वास करेंगे। उन्होंने बैंकों के ऋण वितरण को सराहा। साख के सकारात्मक रुख साख के सकारात्मक उपयोग पर निर्भर करता है। इसीलिए साख रिपेमेंट भी हमारी जवाबदेही है।

उन्होंने एमएसएमई, पीएमएफएमई और पीएमईजीपी की योजना के बारे में बताया तथा प्लग एंड प्ले स्कीम की तारीफ की। बैंकों से अपील किया कि यहां निर्मित क्वालिटी प्रोडक्ट का संस्थानों में प्रयोग करें। उन्होंने जोर दिया कि सरकार की प्राथमिक सेक्टर जो आर्थिक विकास की रीढ़ है, वहां क्रेडिट दें। पशु, मत्स्य, कुक्कुट केसीसी आदि क्षेत्रों में साख वितरण होनी चाहिए। बैंक सोशल ट्रांसफॉर्मेशन का जरिया भी है। केसीसी रिपेमेंट के लिए बैंकों को लाभार्थी के पास पहुंच बनाने की जरूरत है।

इससे पूर्व सीजीएम और एसबीआई ने स्वागत भाषण में बैंकों की भूमिका और उपलब्धि को बताया।

बैठक में केंद्र सरकार वित्त विभाग के संयुक्त सचिव भूषण कुमार सिन्हा, मंत्री उद्योग, मंत्री ग्रामीण विकास, अपर मुख्य सचिव उद्योग संदीप पाउंड्रिक, प्रधान सचिव वित्त, डीएम मुजफ्फरपुर, सीईओ जीविका राहुल कुमार, निदेशक सामाजिक सुरक्षा प्रशांत सी एच, कार्यक्रम के संयोजक एसबीआई सीजेएम, सभी बैंकों के जीएम आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ गोविन्द/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story