रानी लक्ष्मीबाई के चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया
समस्तीपुर, 29 नवंबर(हि स)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महिला महाविद्यालय इकाई के तत्वावधान में बुधवार को रानी लक्ष्मीबाई जयंती को स्त्री शक्ति दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम में रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया । सर्वप्रथम रानी लक्ष्मीबाई के चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया। तत्पश्चात मुख्य वक्ता डॉक्टर पूजा झा ने दीप प्रज्ज्वलित करते हुए कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष डॉक्टर नीतिका झा ने रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रताप ओज एवं जोश ,शिवाजी सारिका युद्ध कला में निपुण ,श्री कृष्ण की तरह दूरदर्शी तथा नीतिवान एवं माता सीता की तरह धैर्यवान होना रानी लक्ष्मीबाई के व्यक्तित्व का अभिन्न अंग है।
जिला प्रमुख डॉक्टर स्मिता झा ने कहा की रानी लक्ष्मीबाई का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है उनका व्यक्तित्व हमें स्वाभिमान एवं आत्मविश्वास से जीने की प्रेरणा देता छात्राओं को रानी लक्ष्मीबाई से प्रेरणा लेकर संघर्ष से कभी घबराना नहीं चाहिए और आत्मनिर्भर बनना चाहिए तथा अपने स्वाभिमान से कभी समझौता नहीं करना चाहिए।
मुख्य वक्ता डॉक्टर पूजा झा ने कहा की रानी लक्ष्मीबाई भारतीय स्त्रियों में एक विशेष विभूति है। उन्होंने कहा कि वेदों में कहा गया है कि जो आरंभ के भी आरंभ में है, जो प्रारंभ के भी प्रारंभ में है ,जो पूर्व से भी अतिपूर्व है जो अपूर्व है उस ईश्वरीय अपार शक्ति की अभिव्यक्ति नारी है , ग्रंथो में कहा गया है कि ब्रह्म की जननी भी स्त्री ही है तथा रानी लक्ष्मीबाई के विचार को उनके जीवन को सभी को जानना चाहिए तथा आत्मसात करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि भारतीय संस्कृति का प्रतिनिधित्व करने वाला संगठन विद्यार्थी परिषद का नारी सशक्तिकरण के क्षेत्र में किया गया कार्य अत्यंत सराहनीय एवं अतुलनीय है
हिन्दुस्थान समाचार/ त्रिलोकनाथ
/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।