कटिहार में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र छह जोन में विभाजित

WhatsApp Channel Join Now
कटिहार में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र छह जोन में विभाजित


कटिहार, 30 दिसंबर (हि.स.)। जिला समन्वय समिति की बैठक समाहरणालय के सभागार कक्ष में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी ने की। बैठक में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के राष्ट्रीय सुदूर संवेदन केंद्र (एनआरएससी) द्वारा उपग्रह आधारित मैपिंग के आँकड़े प्रस्तुत किए गए।

इस मैपिंग के अनुसार, वर्ष 1997 से 2024 के बीच बाढ़ की आवृत्ति के आधार पर जिले के क्षेत्रों को छह जोन में विभाजित किया गया है। सभी अंचलाधिकारियों को वर्ष 2025 की बाढ़ का अंतिम प्रतिवेदन प्रपत्र-9 में भरकर जल्द से जल्द जिला मुख्यालय भेजने के निर्देश दिए गए।

बैठक में शिक्षा, पर्यटन, कला-संस्कृति, युवा-खेल, परिवहन, मद्य निषेध, नगर निगम, श्रम संसाधन, पथ निर्माण, लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी सहित सभी संबंधित विभागों की गतिविधियों एवं योजनाओं की समीक्षा की गई। सभी विभागों को अपने कार्यों का समय पर निष्पादन सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए।

जिलाधिकारी ने जिला परिवहन पदाधिकारी को बिहार विधानसभा चुनाव-2025 में प्रयुक्त सभी वाहनों को रिहा करते हुए उनका भुगतान शीघ्र कराने के निर्देश दिए। जिला उप-निर्वाचन पदाधिकारी को सभी निवेदकों एवं एजेंसियों का भुगतान समय से करने का निदेश दिया गया।

वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़े सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं अंचलाधिकारियों को शीतलहर से निपटने के लिए प्रत्येक पंचायत में अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा इसकी दैनिक रिपोर्ट जिला मुख्यालय भेजने के निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता (आपदा प्रबंधन) सहित जिला समन्वय समिति के अन्य सभी पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह

Share this story