बाढ के पानी के तेज धार में बह जाने से एक पांच वर्षीय बच्चे की मौत
पूर्वी चंपारण,29 सितम्बर (हि.स.)।जिले में रक्सौल प्रखंड के भेलाही पंचायत के पश्चिम टोला के समीप धोरे जाने वाली सड़क के पास बाढ़ के पानी में बह जाने से एक पांच वर्षीय बच्चें की मौत हो गयी है।
मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम टोला गांव निवासी कुंदन पंड़ित की पत्नी अपने पांच साल के बच्चे के साथ सड़क पर चल रही थी। इस दौरान उक्त महिला के साथ उसके पांच साल का बच्चा भी था। जिसका पैर फिसलने के कारण बच्चा पानी के तेज बहाव में बहने लगा।मां कुछ समझ पाती तब तक बच्चा का कोई अता-पता नहीं चल सका। जिसके बाद मां के शोर सुन आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच मामले की जानकारी ली।जिसके बाद स्थानीय तैराकों के द्वारा बच्चा की खोजबीन की जा रही है।
पंचायत के पूर्व मुखिया अजय पटेल ने बताया कि घटना की सूचना के बाद हमलोग घटनास्थल पर पहुंचे है। बच्चे पानी में बह गया है। जिससे उसकी मौत हो गयी है। बच्चा की खोजबीन करायी जा रही है। ग्रामीणो ने घटना की सूचना अनुमंडल प्रशासन को भी दी है।
भेलाही थाना प्रभारी नितिन कुमार ने बताया कि घटना के बाद पुलिस टीम को भेजी गयी है। स्थानीय गोताखारों के द्वारा बच्चा की खोजबीन की जा रही है।वही इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी शिवाक्षी दीक्षित ने बताया कि घटना के सूचना के बाद एनडीआरएफ की टीम को जिला से बुलाया जा रहा है। घटना के बाद परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल है।
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।