बेगूसराय में हेरोइन के साथ नशा के पांच कारोबारी गिरफ्तार
बेगूसराय, 29 अक्टूबर (हि.स.)। तेघड़ा थाना की पुलिस ने हेरोइन के साथ मादक पदार्थों की धंधे में शामिल होने के आरोप में पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नशे के सौदागरों से डीएसपी डॉ. रविन्द्र मोहन प्रसाद पूछताछ कर रहे हैं।
पुलिस के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर तेघड़ा थाना क्षेत्र के दनियालपुर निवासी रौशन पाठक एवं विकास कुमार उर्फ बिट्टू, हसनपुर निवासी राहुल कुमार उर्फ सुधो, मुरारी कुमार एवं राम विनोद सिंह को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के समक्ष तस्करों ने बताया है कि 12 हजार रूपये में दस ग्राम हेरोइन खरीदकर लाया जाता है।
अंतरराज्यीय तस्करों से हेरोइन खरीदने के बाद उसे छोटे-छोटे पुड़िया में बांधकर पांच-पांच सौ रुपये में बिक्री कर देता है। इन तस्करों के पास से पुलिस ने करीब 14 ग्राम प्रतिबंधित नशीली हेरोइन, ड्रग्स मापक पाॅकेट स्केल तराज़ू, तीन मोटरसाइकिल एवं मोबाइल बरामद किया है। गिरोह में शामिल अन्य तस्करों की गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकाने पर छापेमारी चल रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।