स्काउट गाइड के राज्य पुरस्कार के लिए पाठशाला के तीन और शिशु भारती के दो स्काउट्स का चयन

WhatsApp Channel Join Now
स्काउट गाइड के राज्य पुरस्कार के लिए पाठशाला के तीन और शिशु भारती के दो स्काउट्स का चयन


अररिया,04 नवंबर(हि.स.)। हिन्दुस्तान स्काउट एंड गाइड्स बिहार के तत्वावधान में आयोजित राज्य पुरस्कार के लिए पांच स्काउट्स का चयन किया गया है।जिसमे फारबिसगंज के शैक्षणिक संस्थान पाठशाला के तीन और शिशु भारती के दो स्काउट्स का चयन किया गया है।

पाठशाला स्कूल से जिन तीन स्काउट्स का चयन किया गया है उसमे आयुष ठाकुर,सूर्यप्रकाश एवं सर्वोत्तम है।जबकि शिशु भारती के चयनित स्काउट्स में राहुल कुमार एवं निखिल कुमार है।13 नवंबर 2023 को राजघाट गांधी स्मृति भवन नेशनल काउंसिल की ओर से इन्हे राज्य पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

11 नवंबर 2023 को राज्य प्रशिक्षण आयुक्त एस एन एस सुमन के नेतृत्व और निर्देशन में सभी चयनित स्काउट्स दिल्ली के लिए कूच करेगी।जानकारी पाठशाला स्कूल के निदेशक कृष्ण कुमार गोयल उर्फ पिंटू गोयल ने दी।मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल भारती सिंह मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story