गश्ती में लापरवाही बरतने वाले एसआई समेत पांच पुलिसकर्मी निलंबित
पूर्वी चंपारण,05 अक्टूबर(हि.स.)।एसपी स्वर्ण प्रभात ने गश्ती मे लापरवाही बरतने वाले एक एसआई समेत पांच पुलिसकर्मियो को निलंबित कर दिया है। जिससे लापरवाह व कार्य के प्रति शिथिल पुलिस पदाधिकारियो में हडकंप मचा हुआ है। शनिवार निलंबन का आदेश जारी करते बताया गया है,कि उक्त सभी पुलिसकर्मी शुक्रवार की रात एक मुखिया के घर के बाहर 112 की गाड़ी खड़ी कर ड्यूटी से फरार पाये गये।
मामला जिले के केसरिया थाना के 112 गश्ती गाड़ी का है। जहां 112 गस्ती की दो-दो गाड़ी रात्रि में गश्ती के बदले केसरिया थाना के लोहरगांवा पंचायत के मुखिया के दरवाजे के बाहर खड़ी थी।वहीं दोनो गाड़ी पर प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी फरार पाये गये।दरअसल इसका खुलासा तब हुआ जब एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर शुक्रवार को पूरे जिला की गश्ती गाड़ी की जांच करायी गयी। एसपी के निर्देश पर गश्ती की जांच करने निकले केसरिया सर्किल इंस्पेक्टर की जांच में अर्द्ध रात्रि में 112 की दोनों गाड़ी मुखिया के दरवाजे पर खड़ी पायी गयी। सर्किल इंस्पेक्टर के खोजने के बाद भी न गश्ती पदाधिकारी मिले नहीं चालक और न ही गार्ड।लिहाजा इस आशय का रिपोर्ट मिलने के बाद शनिवार को एसपी ने कारवाई करते हुए एसआई अनिल कुमार राजपाल,चालक सैप कुणाल सिंह,पीटीसी पदाधिकारी सुबोध कुमार,चालक सैप परितोष कुमार सिंह,गार्ड डीएपी निक्की कुमारी को निलंबित कर दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।