67 वें राष्ट्रीय स्कूल गेम में शामिल होंगे बेगूसराय के पांच खिलाड़ी
बेगूसराय, 13 दिसम्बर (हि.स.)। कला संस्कृति एवं युवा विभाग भारत सरकार के तत्वावधान में नई दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम (मॉडल टाउन) में 16 दिसम्बर से 21 दिसम्बर तक आयोजित होने वाली 67 वें राष्ट्रीय स्कूल गेम 2023-24 में बेगूसराय के पांच खिलाड़ी शामिल होंगे।
प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए जिला से चार बालिका एवं एक बालक कराटे खिलाड़ी आज दिल्ली के लिए रवाना हो गए। जिला कराटे संघ के महासचिव-सह-कोच गोविन्द कुमार ने बताया कि बेगूसराय टीम से अंडर-14 वर्ष उम्र के 20 किलो भार वर्ग में कमरुद्दीनपुर निवासी अभिषेक कुमार शामिल होंगे।
सुहृद नगर निवासी श्रेया 34 किलो भार वर्ग में एवं कमरुद्दीनपुर निवासी खुशबू कुमारी, 22 किलो भार वर्ग में अंडर-17 वर्ष में लोहिया नगर निवासी मुस्कान कुमारी 44 किलो भार वर्ग में एवं कमरुद्दीनपुर राजनंदनी कुमारी 41 किलो भार वर्ग में 67 वें राष्ट्रीय स्कूल गेम में बिहार कराटे टीम की ओर से शिरकत करेगी।
उन्होंने बताया कि पूरे बिहार से कुल 70 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस मौके पर खेल पदाधिकारी निशांत कुमार, जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार, जिला कराटे संघ के उपाध्यक्ष खुशबू कुमारी, सदस्य रवि कुमार एवं आस्था ने खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए टीम को रेलवे स्टेशन से रवाना किया।
हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।