पांच पैथोलॉजी सेंटर को किया गया सील,सीएस के आदेश पर जांच टीम ने की कार्रवाई
अररिया, 08 अक्टूबर(हि.स.)।
सिविल सर्जन के निर्देश पर अवैध रूप से संचालित पैथोलॉजी सेंटर के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग की ओर से कार्रवाई की गई,जिसमे पांच पैथोलॉजी सेंटर को सील किया गया।
अररिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के नेतृत्व में गठित जांच टीम ने अस्पताल रोड,बापू मार्केट में बिहार पैथोलॉजी,टाउन हॉल के सामने नाइस डायग्नोस्टिक सेंटर,काठ पुल के निकट सिटी हॉस्पिटल में सीटी पैथोलॉजी,आजादनगर वार्ड संख्या 20 में रीफा पैथोलॉजी और अस्पताल रोड उत्फल मार्केट प्रथम तल्ला स्थित न्यू यूनिक पैथोलॉजी को सील किया गया।
इन पैथोलॉजी सेंटर के द्वारा जांच के क्रम में स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा कागजात मांगे जाने पर किसी तरह का कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया।फलस्वरूप टीम के द्वारा जांच केंद्र को सील किया गया।स्वास्थ्य विभाग की ओर से की गई कार्रवाई से अवैध रूप से पैथोलॉजी जांच केंद्र चलाने वाले संचालकों में हड़कंप मच सा गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।