पांच दिनों से लापता युवक का नहर में मिला शव
अररिया,10 मार्च(हि.स.)। जिले के फारबिसगंज थाना क्षेत्र के मझुवा नहर में रविवार को पांच दिनों से लापता 15 साल के युवक का शव मिला।स्थानीय लोगों के द्वारा फारबिसगंज थाना पुलिस को मामले की जानकारी देने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेजवाया। पोस्टमार्टम के बाद युवक के शव को परिजन को सौंप दिया गया। मृतक युवक रंगदाहा मझुवा वार्ड संख्या 13 निवासी राजेश गुप्ता के 15 वर्षीय पुत्र रोशन गुप्ता है।
सदर अस्पताल में मृतक के पिता राजेश गुप्ता ने बताया कि उनका बेटा पांच दिनों से घर से लापता था।छोटी बहन के साथ मोबाइल को लेकर झगड़ा होने के बाद वह घर से निकल गया था।काफी खोजबीन की गई लेकिन युवक का कहीं पता नहीं चल पाया।वह घर से अम्हारा बाजार की ओर निकला था।रिश्तेदार पहचान वालों के यहां भी खोजबीन की गई लेकिन कहीं पता नहीं चल पाया। रविवार को मझुवा नहर में युवक के शव मिलने की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचा तो पाया कि शव उनके बेटे की है।
फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि स्नान करने के क्रम में गहरे पानी में डूब जाने से युवक की मौत हुई है।परिजन के द्वारा किसी तरह का कोई आवेदन अब तक नहीं दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।