सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो मामले में आरोपित के विरुद्ध मामला दर्ज, छापेमारी शुरू

WhatsApp Channel Join Now


कटिहार, 22 दिसंबर (हि.स. )। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में अवैध अग्नेयास्त्र से फायरिंग करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध नगर थाना में कांड दर्ज किया गया है। आरोपी मो. समीर आलम उर्फ मोनू शेख है, जो हबीबनगर रामपाड़ा थाना नगर, जिला कटिहार का रहने वाला है।

पुलिस ने बताया कि वीडियो में मोनू शेख अवैध अग्नेयास्त्र से फायरिंग कर रहा है और किसी अन्य व्यक्ति को फायरिंग सिखाने का प्रयास कर रहा है। उक्त वीडियो के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस पदाधिकारी द्वारा जाँच किया गया, जिसके बाद नगर थाना कांड संख्या-1233/25, धारा-III (1) (ⅰ) / 3 (5) भारतीय न्याय संहिता-2023 एवं 27/35 आर्ट्स एक्ट तथा 66 (एफ) आईटी एक्ट दर्ज कर फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी शुरू कर दी गई है।

मोनू शेख का पहले से अपराधिक इतिहास रहा है, जिसमें नगर थाना कांड सं०-1216/25 भी शामिल है। पुलिस ने बताया कि मोनू शेख की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है और उसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह

Share this story