मॉकड्रिल कर आग से बचाव को लेकर किया जागरूक
अररिया, 20 मई(हि.स.)। फारबिसगंज नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न सरकारी संस्थानों और प्रतिष्ठानों में अग्निशमन विभाग की ओर से सोमवार को आग से बचाव को लेकर मॉकड्रिल किया गया।अग्निशमन विभाग के प्रभारी डी.एन.प्रसाद की अगुवाई में विभाग के कर्मचारियों ने संस्थान में काम करने वाले लोगों को आग लगने पर बरती जाने वाली सावधानियों को लेकर जागरूक किया।
आग लगने पर भागने के बजाय सावधानी बरतने पर आग पर काबू पाया जा सकता है।विभाग के प्रभारी डी. एन.प्रसाद के साथ कर्मचारी सुरेंद्र कुमार शर्मा,राजीव कुमार और सरूण कुमार मालाकार ने आग लगने पर बरती जाने वाले सावधानी और अग्निशमन यंत्र के उपयोग का मॉकड्रिल किया।अग्निशमन यंत्र के सही ढंग से उपयोग के तरीकों के बारे में जानकारी दी गई।
विभाग की ओर से विभिन्न नर्सिंग होम,चिकित्सीय क्लीनिक सहित फाइनेंशियल कंपनी के संस्थान में मॉकड्रिल कर आमलोगों को जागरूक किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।