वायु प्रदूषण नियंत्रण को लेकर जिला प्रशासन सख्त, जुर्माना वसूली शुरू

वायु प्रदूषण नियंत्रण को लेकर जिला प्रशासन सख्त, जुर्माना वसूली शुरू
WhatsApp Channel Join Now
वायु प्रदूषण नियंत्रण को लेकर जिला प्रशासन सख्त, जुर्माना वसूली शुरू


वायु प्रदूषण नियंत्रण को लेकर जिला प्रशासन सख्त, जुर्माना वसूली शुरू


बेगूसराय, 25 नवम्बर (हि.स.)। वायु प्रदूषण के मामले में बेगूसराय ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को पीछे छोड़ दिया है। आज दिल्ली के अधिकतर जगहों का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 405 तक रहा। वहीं, बेगूसराय का एक्यूआई 415 दर्ज किया गया है।

शहर में वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है। डीएम के निर्देश के आलोक में आज शनिवार को सबंधित व्यक्तियों पर कार्रवाई एवं जुर्माना राशि वसूली के लिए जिला प्रशासन एवं नगर निगम प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में विशेष अभियान चलाया गया।

अभियान का नेतृत्व नगर आयुक्त मनोज कुमार स्वयं कर रहे थे। उक्त अभियान एनएच-31 पर सिंघौल चौक से सुभाष चौक तक चलाया गया। जिसके तहत भवन निर्माण से संबंधित सामग्री सड़क पर रखने के कारण, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन 2016 का उल्लंघन करने के आरोप में जुर्माना की राशि वसूली की गई है।

जुर्माना नहीं देने पर सामग्रियों को भी जब्त किया गया। अभियान के तहत 41 व्यक्तियों से एक लाख 42 हजार रूपये जुर्माना की राशि की वसूली गई है। अभियान में सदर एसडीओ रामानुज प्रसाद सिंह, नगर प्रबंधक राजीव रंजन सिंह, प्रभारी सहायक कर दारोगा दिनकर कुमार एवं कर संग्राहक आदर्श कुमार सहित अन्य कर्मी के साथ थाना की पुलिस भी शामिल थे।

दूसरी ओर, डीएम द्वारा प्रदूषण नियंत्रण के लिए दिए गए कड़े आदेश के बाद अन्य विभागों ने भी इसके लिए त्वरित कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। एमवीआई विवेक कुमार के अनुसार परिवहन कार्यालय द्वारा भी उक्त अभियान में एक लाख 78 हजार रूपये का जुर्माना वसूला गया है। जिला प्रशासन, नगर निगम एवं परिवहन विभाग द्वारा शुरू किए गए इस अभियान को लेकर हड़कंप मच गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story