प्रदूषण नियंत्रण के लिए चलाए गए अभियान में वसूला गया जुर्माना
बेगूसराय, 28 नवम्बर (हि.स.)। जिला प्रशासन एवं नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में शहर में वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए आज आयुर्वेदिक कॉलेज से बाजार समिति होते हुए गांधी चौक तक अभियान चलाया गया। इस दौरान भवन निर्माण से संबंधित सामग्री सड़क पर रखने एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम का उल्लंघन करने के आरोप में आठ लोगों से 19 हजार रूपये का जुर्माना वसूली किया गया।
इसके साथ ही वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए नगर निगम प्रशासन के द्वारा एनएच-31 सहित एसएच-55 एवं शहर के सभी मुख्य सड़कों पर सफाई कार्य एवं टैंकर के माध्यम से पानी छिड़काव किया गया। नगर निगम द्वारा शहरवासियों से अपील की गई है कि सड़क पर भवन निर्माण सामग्री गिट्टी, बालू, ईंट, मिट्टी आदि नहीं रखें। निर्देश का उल्लंघन करने पर संबंधित दुकानदार एवं व्यक्तियों पर जुर्माना किया जाएगा। जुर्माना नहीं देने पर सामग्री जब्त की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।