फाइनेंस कंपनी को लुटने वाला आरोपी हथियार समेत गिरफ्तार

फाइनेंस कंपनी को लुटने वाला आरोपी हथियार समेत गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
फाइनेंस कंपनी को लुटने वाला आरोपी हथियार समेत गिरफ्तार


पूर्वी चंपारण,20 जनवरी(हि.स.)। जिले के राजेपुर थाना क्षेत्र स्थित उतरायन फाइनेंस कंपनी में लूट मामले का पुलिस ने सफल उद्भेदन कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार एसपी कांतेश कुमार मिश्र के निर्देश पर पकड़ीदयाल डीएसपी सुबोध कुमार ने एक अपराधी को लोडेड देसी पिस्टल, मोबाइल और लूट के रकम के साथ गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार अपराधी की पहचान राजेपुर थाना निवासी जवाहर प्रसाद के रूप में हुई है।जिसके पास से 1 लोडेड देशी पिस्टल,2 जिंदा कारतूस,1 मोबाइल फोन व लूटे गये 4300 रूपये बरामद किये गये है।छापेमारी टीम में डीएसपी के अलावा,मधुबन सर्किल इंस्पेक्टर अशोक कुमार पाण्डेय, एसआई अशोक कुमार,श्याम बिहारी सिंह,

मनीष कुमार,पीएसआई सुरेन्द्र राम राजेपुर थाना व सशस्त्र बल शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश

/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story