फाईलेरिया उन्मूलन को ले सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम की शुरुआत 10 फरवरी से

फाईलेरिया उन्मूलन को ले सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम की शुरुआत 10 फरवरी से
WhatsApp Channel Join Now
फाईलेरिया उन्मूलन को ले सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम की शुरुआत 10 फरवरी से


कटिहार, 05 फरवरी (हि.स.)। फईलेरिया सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) कार्यक्रम 2024 को सफल बनाने हेतु सोमवार को समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी के अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की समीक्षात्मक बैठक की गई। उक्त बैठक में अवगत कराया गया कि बिहार में कटिहार जिला सहित 24 जिलों में फाईलेरिया उन्मूलन हेतु 10 फरवरी से सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम की शुरुआत होना प्रस्तावित है।

उक्त आलोक जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश द्वारा जिला में सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम के दौरान सफल बनाने हेतु सिविल सर्जन कटिहार को सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम प्रारंभ के प्रथम तीन दिनों तक जिले के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों, कॉलेजों, कार्यालयों तथा विभिन्न प्रकार के संस्थानों में दल बनाकर दवा खिलाने तथा चौथे दिन से प्रत्येक ड्रग एडमीनिस्ट्रेटर को घर-घर जाकर दो वर्ष से उपर के गर्भवती महिलाओं एवं गंभीर रोग से ग्रसित मरीज को छोड़कर सभी को एल्बेंडाजोल एवं डीईसी की दवा खिलाने हेतु निदेशित किया।

हिन्दुस्थान समाचार/विनोद/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story