छेड़खानी का विरोध करने घर पर चढ़कर मारपीट एवं गोलीबारी, चार गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
छेड़खानी का विरोध करने घर पर चढ़कर मारपीट एवं गोलीबारी, चार गिरफ्तार


बेगूसराय, 02 नवम्बर (हि.स.)। बेगूसराय में छेड़खानी का विरोध करने पर बदमाशों ने गांव में घुसकर मारपीट और गोलीबारी कर दी। इस घटना में पिटाई से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, वहीं गोली लगने से भी एक युवक मामूली रूप से घायल हो गया है।

घटना सिंघौल सहायक थाना क्षेत्र के राजापुर डुमरी गांव की है। मारपीट एवं गोलीबारी की घटना से करीब एक घंटे तक गांव में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। बताया जा रहा है कि राजापुर गांव में आकाशपुर गांव के कुछ बदमाश बराबर मोटरसाइकिल से आकर लड़की एवं महिलाओं के साथ छेड़खानी करते हैं।

जिसका विरोध गांव के लोग कर रहे थे। इसी बीच बीते रात करीब नौ बजे मोटरसाइकिल सवार करीब दर्जन भर युवक राजापुर गांव पहुंचे और रामनाथ यादव के घर पर चढ़कर गोलीबारी कर दी। इसके बाद गांव के लोग इकट्ठा हुए तो दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे से मारपीट शुरू हुई। इसके बाद बदमाश गोली चलाते हुए फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही पहुंची सिंघौल सहायक थाना की पुलिस चार युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पीड़ित रामनाथ यादव ने बताया कि छेड़खानी का विरोध करने पर आकाशपुर गांव के बदमाश पहुंचे तथा मारपीट कर फायरिंग की है। घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story