अररिया के महलगांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट, एक महिला गंभीर रूप से जख्मी
फारबिसगंज/अररिया, 11 मई (हि.स.)। अररिया के महलगांव थाना क्षेत्र के ककोरा गांव में शनिवार को आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। वही, उसे स्थानीय लोगों व परिजनों की मदद से सदर अस्पताल अररिया लाया गया। जहां डॉक्टरों की देखरेख में घायल महिला का इलाज किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि घायल महिला महलगांव थाना क्षेत्र की निवासी ककोरा गांव की रूबी देवी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ प्रिंस कुमार/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।