राज्य स्तरीय टीम ने उर्वरक को लेकर की जांच,स्टॉक का किया गया मिलान
अररिया, 08नवंबर(हि.स.)। रासायनिक खाद और उर्वरक की लगातार किल्लत और कालाबाजारी की मिल रही शिकायत के आलोक में कृषि विभाग की राज्य स्तरीय टीम जांच के लिए बुधवार को फारबिसगंज पहुंची।राज्य स्तरीय टीम में शामिल शस्य जूट के उप निदेशक शंकर कुमार झा, शस्य बासोका के सहायक निदेशक डा.नीरज कुमार के साथ अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सुधांशु कुमार,जिला कृषि समन्वयक मनीष कुमार,नोडल कृषि समन्वयक नवीन कुमार,कृषि समन्वयक प्रदीप कुमार साथ थे।जांच टीम रबी फसल के लिए खेत में दिए जाने वाले खाद की उपलब्धता के साथ अन्य बिंदुओं को लेकर खाद के थोक विक्रेता गणेश ट्रेडिंग, हिन्दुस्तान एग्रो एजेंसी सहित अन्य ठोक विक्रेताओं के प्रतिष्ठान में जांच की।टीम ने आवंटन,बिक्री और स्टॉक का मिलान किया।साथ ही यह जांच की कि निर्धारित सरकारी दर पर खाद की बिक्री की जा रही है या नहीं।इसको लेकर रसीद की जांच की गई।
मौके पर जांच टीम के सदस्य शंकर कुमार झा ने बताया कि सब्सिडाइज्ड यूरिया और डीएपी के साथ रबी फसल को लेकर खेत में दिए जाने वाले खाद और उर्वरक की उपलब्धता की जांच की जा रही है।विक्रेताओं के स्टॉक का मिलान किया जा रहा है।आवंटन,बिक्री,स्टॉक और खुदरा विक्रेताओं की उपलब्धता की जांच की जा रही है।उन्होंने कहा कि आखिर हरेक बार खाद की कृत्रिम किल्लत क्यों दिखाया जाता है,इस सवाल को भी ढूंढने का प्रयास जांच टीम द्वारा किया जा रहा है।फिलहाल पटना से आए जांच टीम के अचानक जांच किए जाने से खाद माफियाओं में हड़कंप है।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।