महिला पत्रकार से उत्पीड़न मामले में न्यूज चैनल के एमडी पर एफआईआर दर्ज

WhatsApp Channel Join Now

कटिहार, 21 दिसंबर (हि.स.)। कटिहार जिले के नगर थाना क्षेत्र में एक महिला पत्रकार ने न्यूज चैनल के प्रबंध निदेशक (एमडी) पर गंभीर आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़िता नेहा कुमारी उर्फ पुजा कुमारी (27 वर्ष) ने आरोप लगाया है कि केबीसी न्यूज चैनल के एमडी ललित अग्रवाल ने उन्हें जबरन इस्तीफा देने का दबाव बनाया और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया।

पीड़िता के अनुसार, वह वर्ष 2023 से केबीसी न्यूज चैनल में कार्यरत हैं। आरोप है कि बीते 09 दिसंबर से ललित अग्रवाल द्वारा उन्हें लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। 16 दिसंबर को कार्यालय में बुलाकर उनके साथ धक्का-मुक्की की गई और अशोभनीय व्यवहार किया गया।

पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि आरोपी ने उनके निजी कॉल डिटेल और व्हाट्सएप चैट निकलवाकर उनके चरित्र पर लांछन लगाया और बदनाम करने की धमकी दी, जिससे वह मानसिक रूप से भयभीत हैं।

नगर थाना पुलिस ने पीड़िता के फर्द बयान के आधार पर नगर थाना कांड संख्या 1228/2025, धारा-75/76/351(2)(3) बीएनएस एवं 67 आईटी एक्ट के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक विधी सम्मत कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह

Share this story