भाजपा विधि प्रकोष्ठ प्रभारी का अभिनंदन समारोह
सहरसा,09 जनवरी (हि.स.)।प्रदेश नेतृत्व द्वारा भाजपा विधि प्रकोष्ठ सहरसा के सह संयोजक ब्रजेश कुमार को सुपौल जिला के भाजपा विधि प्रकोष्ठ का प्रभारी के रूप में दायित्व दिए जाने की खुशी में जिला विधिवेत्ता संघ भवन के नीचे भाजपा विधि प्रकोष्ठ के संयोजक अखिलेश कुमार वर्मा की अध्यक्षता तथा समीर कुमार वर्मा के संचालन में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।
विधि प्रकोष्ठ के सदस्यों ने कुमार को पुष्प गुच्छ माला से सम्मानित करते हुए मिठाई खिलाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दिया। श्री कुमार ने सभी का अभिनंदन स्वीकार करते हुए प्रदेश संयोजक बिन्ध्याचल राय सहित सभी को धन्यवाद दिया। साथ ही कहा कि प्रदेश नेतृत्व के आशा विश्वास और भरोसा पर खड़ा उतरुगा।मौके पर सहसंयोजक दिनेश मोदी,सोशल मीडिया प्रभारी चंदन सहाय, प्रवक्ता योगनंदन यादव,कार्यालय मंत्री वेदानंद पासवान,हरिनंदन सिंह,शंभू प्रसाद गुप्ता,विनोद कुमार,आनंद मोहन मिश्रा,कृष्ण गोपाल केशवाचार्य, अमोद वर्मा, बाबुल कुमार, चेतन कुमार,बबीता कुमारी,कुमारी अंशु,मधु कुमारी,एकता कुमारी,कमल किशोर श्रीवास्तव,बचनेश्वर पाठक,बल्लभ कुमार, वीरेन्द्र उपाध्याय आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।