पैक्स में सदस्यता एवं जागरूकता अभियान के तहत शिविरों का आयोजन

WhatsApp Channel Join Now
पैक्स में सदस्यता एवं जागरूकता अभियान के तहत शिविरों का आयोजन


पूर्णिया, 06 जनवरी (हि.स.)। विभागीय निर्देश एवं जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार के मार्गदर्शन में पूर्णिया जिला अंतर्गत सभी पैक्स में सदस्यों के बीच जागरूकता लाने तथा विभागीय योजनाओं से आच्छादित करने के उद्देश्य से संबंधित अधिकारियों द्वारा 2 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026 तक रोस्टर के अनुसार जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

इसी क्रम में 6 जनवरी 2026 को पूर्णिया जिला के रामपुर तिलक, मतेली खेमचंद, बसंतपुर चिंतामणि, दरियापुर, झुन्नी इष्टमबरार, सिकंदरपुर, झुनी काला, भंवरा लागन, डहुआबारी, आसियानी एवं भारतसरा पैक्स में सदस्यता सह जागरूकता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया।

अभियान के दौरान पैक्स में नए सदस्यों का नामांकन, नए बैंक खाते खुलवाने तथा धान अधिप्राप्ति के लिए अधिक से अधिक किसानों के निबंधन जैसे महत्वपूर्ण कार्य किए गए। इस अभियान के माध्यम से किसानों को विभागीय योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें लाभान्वित करने का प्रयास किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह

Share this story