अररिया में पिता ने पानी में डूबो कर ली मासूम बेटे की जान
फारबिसगंज/अररिया, 23 जून (हि.स.)।अररिया के कुर्साकांटा में एक पिता ने अपने ही मासूम बच्चे को पानी में डूबोकरमौत के घाट उतार दिया । वही, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे बच्चे के ननिहाल वालों ने आरोपी पिता को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।
कुआडी ओपी थाना की पुलिस ने आरोपित पिता को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया। मृत बच्चा कुर्साकांटा बाजार निवासी विवेक साह का 10 महीने का बेटा आरव उर्फ ओम है। घटना कुआडी थाना क्षेत्र स्थित शीशाबाड़ी पुल के नीचे की है।
मृत बच्चे के नाना गोपाल साह ने बताया कि दामाद ने बच्चे को घुमाने के बहाने से ले जाकर मार दिया।आरोपित ने इस घटना की सूचना उसने खुद घर आकर दिया। गांव के लोगों ने घटना के बाद उसकी जमकर पिटाई की और उसको पुलिस के हवाले कर दिया।
लोगों ने बताया कि आरोपित पिता की मानसिक हालत कुछ सालों से ठीक नहीं थी। इसके कारण उसकी पत्नी मायके में ही रहती थी। दो महीने पहले ही वह ससुराल आई थी। इस बीच उसने घटना को अंजाम दे दिया। वहीं मामले को लेकर कुवांरी थाना अध्यक्ष रौशन कुमार ने कहा कि आरोपी पिता से पूछताछ की जा रही। परिजनों के आवेदन पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ प्रिंस कुमार /चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।