पताही में डुबने से पिता-पुत्र की मौत
पूर्वी चंपारण,06 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के पताही थाना क्षेत्र में पताही-सुगापिपर मार्ग पर पंडाल चौक के समीप एक निर्माणाधीन पुल के डायवर्सन पर पानी के तेज बहाव में रविवार को एक पिता एवं पुत्र की डूबने से मौत हो गई।
मृतक की पहचान शिवहर जिला के श्यामपुर भटहा थाना के गाजीपुर कटसरी निवासी 50 वर्षीय रविंद्र राउत एवं उनका 15 वर्षीय पुत्र छोटु राउत है।मृतक के परिजनों के अनुसार रविंद्र राउत एवं उनका पुत्र श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने अपने रिश्तेदार पताही निवासी रामसेवक राउत के घर जा रहे थे।ग्रामीणो ने बताया कि पिता एवं पुत्र जब डायवर्सन को पार कर रहे थे इसी बीच पिता का चप्पल खुल कर पानी में बहने लगा अपना चप्पल पकड़ने के क्रम में जब पिता डूबने लगे तो पुत्र बचाने उतरा इसी क्रम में दोनो डूब गए।
घटना की सूचना पर मौके पहुंची पताही थाना पुलिस व एनडीआरएफ की टीम दोनो शव की तलाश में जुटी है।हालांकि रविवार देर शाम तक शव नहीं मिला है।
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।