एग्रीस्टैक परियोजना के तहत फार्मर रजिस्ट्री अभियान शुरू

WhatsApp Channel Join Now
एग्रीस्टैक परियोजना के तहत फार्मर रजिस्ट्री अभियान शुरू


बक्सर, 08 जनवरी (हि.स.)। कृषि विभाग द्वारा संचालित एग्रीस्टैक परियोजना के अंतर्गत जिले में किसानों की फार्मर रजिस्ट्री का कार्य प्रारंभ किया गया है। यह एक महत्वपूर्ण डिजिटल पहल है, जिसके तहत प्रत्येक किसान के लिए एक विशिष्ट फार्मर आईडी तैयार की जाएगी।

इसी क्रम में गुरुवार को जिलाधिकारी साहिला ने चुन्नी पंचायत में आयोजित फार्मर रजिस्ट्री कार्ड कैंप का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी ने उपस्थित किसानों से अपील की कि वे निर्धारित तिथि पर स्वयं कैंप में उपस्थित होकर अपना पंजीकरण कराएं। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए किसान अपने पंचायत के किसान सलाहकार, कृषि समन्वयक एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।

जिला प्रशासन ने किसानों से इस डिजिटल पहल का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आग्रह किया। जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट किया कि फार्मर रजिस्ट्री विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में सहायक होगी। उन्होंने जिला कृषि पदाधिकारी को प्रतिदिन संध्या में प्रगति प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। जिला कृषि पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि पहला चरण 6 से 9 जनवरी तथा दूसरा चरण 18 से 21 जनवरी तक निर्धारित है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार ओझा

Share this story