फार्मर आईडी कार्ड शिविर का विधायक ने लिया जायजा

WhatsApp Channel Join Now
फार्मर आईडी कार्ड शिविर का विधायक ने लिया जायजा


अररिया, 09 जनवरी(हि.स.)।

किसानों को सरकारी योजनाओं के लाभ को लेकर किसानों के लिए फार्मर आईडी कार्ड बनाया जा रहा है। इसके लिए ग्रामीण इलाकों में शिविर लगाया गया है।शुक्रवार को नरपतगंज प्रखंड के विभिन्न ग्रामीण इलाकों में लगे शिविर का स्थानीय विधायक देवयंती यादव ने जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान विधायक ने फार्मर आईडी कार्ड निर्माण में जुटे कर्मचारियों को कई दिशा निर्देश दिए।

मौके पर विधायक देवयंती यादव ने बताया कि सरकार द्वारा किसानों की सुविधा और सशक्तिकरण के उद्देश्य से आयोजित किसान आईडी खुलवाने हेतु लगाए गए शिविर का निरीक्षण किया गया। शिविर में उपस्थित किसान भाई-बहनों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं, सुझावों एवं अनुभवों को ध्यानपूर्वक सुना। यह सुनिश्चित किया गया कि प्रत्येक पात्र किसान की किसान आईडी बिना किसी बाधा के बनाई जाए तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनियमितता न हो।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

Share this story