दो दिवसीय किसान मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन

WhatsApp Channel Join Now
दो दिवसीय किसान मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन


कटिहार, 16 दिसंबर (हि.स.)। जिले के संयुक्त कृषि भवन में आत्मा योजना के तहत दो दिवसीय किसान मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले का उद्घाटन सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद, जिलाधिकारी, उप विकास आयुक्त कटिहार और अन्य अधिकारियों ने संयुक्त रूप से किया। मेले में कृषि क्षेत्र से जुड़ी नवीनतम तकनीकों, उपकरणों, बीजों और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।

मेले में किसानों को जैविक खेती, प्राकृतिक खेती और टिकाऊ कृषि पद्धतियों के बारे में जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा, किसानों को मिट्टी की सेहत, कीट नियंत्रण, पशुधन प्रबंधन और बाजार की मांग के अनुसार खेती करने के बारे में विस्तृत जानकारी दी जा रही है। मेले में 29 स्टालें लगाई गई हैं, जिनमें कृषि क्षेत्र से जुड़े विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई है।

मेले में उपस्थित अधिकारियों में उप परियोजना निदेशक, आत्मा, कटिहार, जिला मत्स्य पदाधिकारी, कटिहार, प्रखंड स्तर के पदाधिकारी और अन्य विभागों के अधिकारी शामिल थे। उन्होंने किसानों की समस्याओं को सुना और उन्हें आवश्यक जानकारी दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह

Share this story