फरिंगगोला में बीएसएनएल के गोदाम से 5 लाख रुपये मूल्य के केवल की हुई चोरी
किशनगंज,05जनवरी(हि.स.)। शहर के फरिंगगोला स्थित एनएच 27 के पास बीएसएनएल के गोदाम में शनिवार की रात बीएसएनएल के केवल व अन्य सामानों की चोरी की घटना घटी।
घटना की सूचना बीएसएनएल के अधिकारी के द्वारा सदर थाना की पुलिस को दी गई है। जिसमें यह बताया गया है की चोरी हुए केवल व सामानों की कीमत करीब पांच लाख रुपए आंकी गई है। बीएसएनएल के अधिकारी द्वारा पुलिस को बताया गया की रविवार को गोदाम में प्रतिनियुक्त गार्ड के द्वारा सूचना दी गई की गोदाम में सेंधमारी कर केवल तार व अन्य सामानों की चोरी कर ली गई है।
हालांकि गोदाम के पास तीन गार्ड की तैनाती की गई है। बताया जा रहा है की गोदाम के पीछे वाले भाग से चोरी हुई है। इधर पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। पुलिस कई बिंदुओं पर घटना की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह