फैंसी क्रिकेट मैच में मीडिया ने पाठशाला को दी करारी शिकस्त
अररिया, 26 जनवरी(हि.स.)। फारबिसगंज के मटियारी स्थित शैक्षणिक संस्थान पाठशाला में गणतंत्र दिवस के मौके पर फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन शुक्रवार को किया गया।जिसमे मीडिया इलेवन की टीम ने पाठशाला इलेवन की टीम को 54 रनों से करारी शिकस्त दी।
टॉस जीतकर मीडिया इलेवन के कप्तान अमरेंद्र कुमार ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।निर्धारित 15 ओवर के टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में मीडिया इलेवन की टीम ने 6 विकेट खोकर 194 रन का विशाल स्कोर बनाया।मीडिया इलेवन की ओर से पुरुषोत्तम भगत, राजा बाबू,रवि निशांत,करण कुमार पप्पू,दीपक कुमार के अच्छे प्रदर्शन के बदौलत पाठशाला इलेवन को 195 रन का लक्ष्य दिया।लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी पाठशाला की टीम ने अनुराग,सौरव,कपिल,शैलेंद्र ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन टीम को जीत दिला पाने में कामयाब नहीं हो पाए।पाठशाला की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में सात विकेट खोकर मात्र 140 रन बनाए।
मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दीपक कुमार को दिया गया।मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जदयू के जिलाध्यक्ष आशीष पटेल,पाठशाला स्कूल के निदेशक पिंटू गोयल,संगीता गोयल सहित जदयू के प्रदेश सचिव रमेश सिंह,जागरण कल्याण भारती के संजय कुमार,समाजसेवी वाहिद अंसारी,फारबिसगंज नगर पार्षद इरशाद सिद्दिकी मौजूद थे।अतिथियों के द्वारा रनर और विनर टीम को ट्रॉफी प्रदान की गई।स्कूल के निदेशक पिंटू गोयल ने कार्यक्रम की समाप्ति पर धन्यवाद ज्ञापन करते हुए खेल के जीवन का अहम रोल करार दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।