प्रसिद्ध शिक्षाविद डॉ रजनीश रंजन कोशी विकास परिषद के संयोजक बने

WhatsApp Channel Join Now
प्रसिद्ध शिक्षाविद डॉ रजनीश रंजन कोशी विकास परिषद के संयोजक बने


प्रसिद्ध शिक्षाविद डॉ रजनीश रंजन कोशी विकास परिषद के संयोजक बने


सहरसा,29 अक्टूबर (हि.स.)।शहर के मनोहर लाल टेकरीवाल महाविद्यालय परिसर में कोसी विकास परिषद की बैठक आयोजित की गई। जिसमें कोसी के सर्वांगीण विकास को लेकर कई प्रस्ताव भी पारित किए गए। इस बैठक में कोसी के युवाओं ने डॉ रजनीश रंजन को कोसी विकास परिषद के संयोजक के रूप में मनोनीत किया।डॉ रजनीश रंजन ईस्ट एंड वेस्ट संस्थान एवं रामचंद्र विद्यापीठ के निदेशक हैं।

डॉ रंजन कोशी के प्रख्यात शिक्षाविद के रूप में प्रचलित तथा सामाजिक सरोकार से जुड़े होने के कारण युवाओं में प्रचलित हैं। इस हेतु कोसी विकास परिषद,कोशी डेवलपमेंट काउंसिल के संयोजक के रूप में इन्हें कोशी के युवाओं ने मनोनीत किया।वही अपने मनोनयन पर डॉ रजनीश रंजन ने कोसी विकास परिषद का आभार जताते हुए कहा की कोसी के विकास के लिए मुझे जो कुछ भी करना पड़ेगा उसके लिए सदैव हर स्तर से तत्पर रहूंगा।

कोसी के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए विकास परिषद के हर मुद्दे पर संगठन के एक एक निर्णय के साथ खड़ा रहकर कोशी के विकास के लिए सतत रूप में प्रखर होकर काम करूंगा। कोशी विकास परिषद ने अपने पहले बैठक में डॉ रंजन के संयोजन में तीन प्रस्ताव को रखा।जिसे कोशी के युवाओं ने सर्वसम्मति से पारित किया। प्रथम प्रस्ताव के अनुसार कोसी में अवस्थित महिषी में विश्व के 51 शक्तिपीठों में से एक मां उग्रतारा के धाम एवं कामस्वरूपा मां कामाख्या शक्तिपीठ को सांस्कृतिक एवं धार्मिक रूप से जोड़ने हेतु कोशी कामाख्या के बीच रेल मार्ग से संपर्क स्थापित हेतु गाड़ी संख्या 13248 जो राजेंद्र नगर टर्मिनल से कामाख्या तक संचालित होती है।

उसका मार्ग परिवर्तन करते हुए मानसी से कटिहार वाया कुर्सेला की जगह वाया सहरसा पूर्णियां कटिहार करने, सिंहेश्वर में स्थित श्रृंगी ऋषि द्वारा स्थापित बाबा सिंहेश्वर धाम को देवाधिदेव महादेव काशी विश्वनाथ की नगरी काशी के बीच सांस्कृतिक,पारंपरिक एवं धार्मिक संबंध के प्रगाढ़ता हेतु रेल मार्ग से जोड़ते हुए गाड़ी संख्या 13205 जनहित एक्सप्रेस को वाराणसी तक विस्तारित करने, गाड़ी संख्या 12295 संघमित्रा एक्सप्रेस को सहरसा तक विस्तारित कराये जाने का प्रस्ताव पारित हुआ।इस हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को कोशी के दस हजार शिक्षित युवाओं के हस्ताक्षर युक्त पत्र भेजा जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय

/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story