दिव्यांगजन सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना की तिथि का हुआ विस्तार
छपरा, 16 जनवरी (हि.स.)। छपरा दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय ने 'दिव्यांगजन सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना' के तहत ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि को विस्तारित कर दिया है।
पात्र अभ्यर्थी 31 जनवरी 2026 की रात 11:00 बजे तक अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। इस योजना का लाभ उन दिव्यांग अभ्यर्थियों को मिलेगा जिन्होंने बिहार लोक सेवा आयोग की 71वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा उत्तीर्ण की है।
सफल अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा की तैयारी हेतु 50,000 रुपये की एकमुश्त राशि प्रदान की जाएगी। अभ्यर्थी का बिहार राज्य का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है।
पूर्व में आवेदन की अंतिम तिथि 14 जनवरी 2026 निर्धारित थी। अभ्यर्थियों के व्यापक हित और मांग को देखते हुए निदेशालय ने इसे बढ़ाकर अब 31 जनवरी 2026 रात्रि 11:00 बजे तक कर दिया है।
पात्र उम्मीदवार नीचे दिए गए आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं:
आवेदन लिंक https://bcebconline.bihar.gov.in/cspy/EBCscholarship/index.aspx
विस्तृत जानकारी हेतु वेबसाइट: https://state.bihar.gov.in/socialwelfare/CitizenHome.html
योजना या आवेदन प्रक्रिया से संबंधित किसी भी विशेष जानकारी के लिए अभ्यर्थी दूरभाष संख्या 0612-2200125 पर संपर्क कर सकते हैं। अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु जारी की गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार

