अक्षय के सीडीएस परीक्षा में 38वां स्थान प्राप्त करने पर कांग्रेस नेता डॉ तारानन्द सादा ने जताया हर्ष

अक्षय के सीडीएस परीक्षा में 38वां स्थान प्राप्त करने पर कांग्रेस नेता डॉ तारानन्द सादा ने जताया हर्ष
WhatsApp Channel Join Now
अक्षय के सीडीएस परीक्षा में 38वां स्थान प्राप्त करने पर कांग्रेस नेता डॉ तारानन्द सादा ने जताया हर्ष


सहरसा,23 जून (हि.स.)।अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य और कांग्रेस के वरीय नेता डॉ तारानन्द सादा ने अपने गांव महिषी प्रखंड के तेलहर निवासी अक्षय कुमार झा, पिता रमाकांत झा एवं माता-संगीता झा के पुत्र को सीडीएस में 38वां रैंक लाने पर बधाई दी है।

उन्होंने कहा कि अक्षय की इस सफलता ने गांव प्रखंड एवं जिला सहित हम सब को गौरवांवित किया है। हमारी शुभकामना उसके साथ है कि ये नित्य प्रतिदिन उंचाईयों को छूते रहें।इनकी शिक्षा वनगांव स्थित मातृक मे नानाश्री हीरा कांत झा के देख रेख में हुआ।शुरू की शिक्षा माहेश्वर अनंत विद्यालय, वनगावं से प्राप्त किया।अक्षय की इस सफलता पर ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त कर शुभकामना दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story