घोड़ासहन में एक्सप्रेस ट्रेनों की ठहराव को लेकर जाप करेगी आंदोलन : अभिजीत

घोड़ासहन में एक्सप्रेस ट्रेनों की ठहराव को लेकर जाप करेगी आंदोलन : अभिजीत
WhatsApp Channel Join Now
घोड़ासहन में एक्सप्रेस ट्रेनों की ठहराव को लेकर जाप करेगी आंदोलन : अभिजीत


-स्थानीय लोगो मे रोष व्याप्त

पूर्वी चंपारण,28 दिसम्बर (हि.स.)। दरभंगा से अयोध्या के लिए चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस समेत अन्य कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का सीमावर्ती घोड़ासहन स्टेशन पर ठहराव नही दिए जाने से लोगों में रोष व्याप्त है।

इसको लेकर जाप नेता अभिजीत सिंह ने गुरुवार को आंदोलन की चेतावनी दी है। वही स्थानीय लोगो ने बताया कि यह स्टेशन सिकरहना अनुमंडल और नेपाल सीमा क्षेत्र से जुड़ा एक प्रमुख स्टेशन होने के बाद भी ट्रेन का ठहराव नही होना दुर्भाग्यपूर्ण है।

स्थनीय नागरिक रमेश कवि,बजरंग कुमार,आकाश जयसवाल, नवीन सिंह बघेला,वीरेश कुमार,अनुराग कुमार,संजय कुमार,आदि ने बताया कि प्रतिदिन करीब 70 से 80 हजार की आमदनी देने वाले उक्त स्टेशन पर ठहराव नही होना यहां के लोगो के साथ धोखा है। जबकि जाप नेता अभिजीत सिंह ने बताया कि स्थानिय स्टेशन पर सभी तरह की सुविधाएं मौजूद है। रिजर्वेशन काउंटर सहित हाई लेवल का प्लेटफार्म भी मौजूद है। छोटी लाइन के समय में सारी ट्रेनें रुकती थी। लेकिन बड़ी लाईन में कन्वर्ट होने के बाद एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव बन्द कर दिया गया। जो स्थनीय जनप्रतिनिधियों की नकामी को दर्शाता है।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story