बर्फ फैक्ट्री में धमाका,एक की मौत

WhatsApp Channel Join Now
बर्फ फैक्ट्री में धमाका,एक की मौत


पूर्वी चंपारण, 12 अप्रैल (हि.स.)। जिला के सुगौली थाना क्षेत्र के शुकुल पाकड़ पंचायत के लालपरसा चौक स्थित एक बर्फ फैक्ट्री में शनिवार शाम धमाका हो गया, जिसमें एक लड़के की मौके पर ही मौत हो गयी।

मृतक पवन फ्रूट्स एंड आईसक्रीम बर्फ फैक्ट्री के मालिक ब्रह्मदेव सहनी का पुत्र पवन सहनी बताया जाता है।घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच घटना की जांच में जुटी है।

घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार की शाम को लगभग साढ़े पांच बजे के करीब बर्फ फैक्ट्री में अचानक जोरदार धमाका हुआ। सुगौली-रक्सौल राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप फैक्ट्री स्थित होने के कारण आस पास के लोगों को लगा की हाईवे पर किसी वाहन का टायर फटा है। लेकिन कुछ देर के बाद वास्तविकता का पता चलने पर अफरा तफरी मच गई और लोग घटनास्थल पर पहुंचे।घटना में बर्फ फैक्ट्री का छप्पर उड़ गया है। वहीं घटना के बाद मृतक के घर परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

Share this story