व्यय प्रेक्षक ने इंडो नेपाल बॉर्डर का किया निरीक्षण

व्यय प्रेक्षक ने इंडो नेपाल बॉर्डर का किया निरीक्षण
WhatsApp Channel Join Now
व्यय प्रेक्षक ने इंडो नेपाल बॉर्डर का किया निरीक्षण


पूर्वी चंपारण,30अप्रैल(हि.स.)। चुनाव आयोग के निर्देश पर मंगलवार को व्यय प्रेक्षक पी.भी बमसिधर ने इंडो नेपाल बॉर्डर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने भारतीय लैंड कस्टम स्थित एसएसबी चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण भी किया और एसएसबी के अधिकारियो व जवानो से उनके ड्यूटी के बारे में जानकारी ली।साथ ही उन्हे नेपाल से आने जाने वालों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश देते कहा कि सीमा पर हर आने जाने वालों की बारीकी से जांच पड़ताल करे।

उन्होने कहा इंडो नेपाल की सीमा खुली है। ऐसे लोकसभा चुनाव को संपन्न कराने के लिए सीमावर्ती क्षेत्र में कड़ी निगरानी रखने की जरूरत है।उन्होंने पारदर्शी व शांतिपूर्ण लोकसभा चुनाव कराने को लेकर एफएसटी व एसएसटी टीम को भी कई आवश्यक निर्देश दिया।

मौके पर रक्सौल एसडीएम सह 10 रक्सौल विधानसभा का एआरओ शिवाक्षी दीक्षित, डीसीएलआर सह एआरओ 12 नरकटिया रश्मि सिंह,रक्सौल नगर परिषद के ईओ अनुभूति श्रीवास्तव, रक्सौल डीएसपी धीरेंद्र कुमार,इंस्पेक्टर सह रक्सौल थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश

/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story