चुनाव पूर्व तैयारियां की व्यय प्रेक्षक ने समीक्षा बैठक की

चुनाव पूर्व तैयारियां की व्यय प्रेक्षक ने समीक्षा बैठक की
WhatsApp Channel Join Now
चुनाव पूर्व तैयारियां की व्यय प्रेक्षक ने समीक्षा बैठक की


सहरसा , 06 मई (हि.स.)। लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के तीसरे चरण के तहत कल मतदान डाले जाएंगे।निर्वाचन व्यय प्रेक्षक अम्बरीष मिश्रा द्वारा सोमवार को व्यय कोषांग के नोडल एवं सहायक व्यय प्रेक्षकों के साथ बैठक की गई।

चुनाव प्रचार सम्पन्न होने एवं मतदान के उपरांत सभी उम्मीदवारों द्वारा अपने अपने खर्च का ब्यौरा समर्पित करना अनिवार्य है। जिसका मिलान व्यय अनुश्रवण कोषांग द्वारा गठित विभिन्न निगरानी दलों के द्वारा समर्पित रिपोर्ट के आधार पर अंकेक्षण दल द्वारा तैयार समेकित रिपोर्ट से मिलान कर कुल खर्च का ब्यौरा तैयार किया जाएगा।

निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित अधिकतम व्यय की सीमा निर्धारित है। सभी उम्मीदवारों को तय सीमा के भीतर ही चुनाव प्रचार करना था। निष्पक्ष तथा बराबर के मौके सभी उम्मीदवार को मिले यह सुनिश्चित करना निर्वाचन आयोग का संकल्प है और इसी के तहत व्यय प्रेक्षक द्वारा अंकेक्षण दल के कार्यों की समीक्षा की गई।

मौके पर व्यय अनुश्रवण कोषांग के नोडल पदाधिकारी प्रवीण कुमार, सहायक नोडल पदाधिकारी, ददन कुमार सिंह, सहायक व्यय प्रेक्षक हरिमोहन मेहता,अवधेश झा, प्रभात रंजन,नीरज कुमार सिंह के अलावा त्रिदेव सिंह, राजेश कुमार, राहुल रंजन तथा हर्षवर्धन उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story