लंबित कांडों का त्वरित करें निष्पादन, ईमानदारी, अनुशासन और तत्परता से करें कार्य : एसपी हिमांशु

WhatsApp Channel Join Now
लंबित कांडों का त्वरित करें निष्पादन, ईमानदारी, अनुशासन और तत्परता से करें कार्य : एसपी हिमांशु


लंबित कांडों का त्वरित करें निष्पादन, ईमानदारी, अनुशासन और तत्परता से करें कार्य : एसपी हिमांशु


सहरसा, 04 फ़रवरी (हि.स.)।

थाना में लंबित कांडों का त्वरित निष्पादन करें और ईमानदारी, अनुशासन के साथ तत्परता से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।

उक्त निर्देश एसपी हिमांशु द्वारा दिया गया। मंगलवार को साइबर थाना का निरीक्षण करने पहुंचे थे। जहां साइबर थाना अध्यक्ष सह साइबर डीएसपी अजीत कुमार मौजूद रहे। साथ ही साइबर थाना में प्रति नियुक्त सभी पुलिस पदाधिकारी और कर्मी भी उपस्थित थे।

उनके निरीक्षण के दौरान सदर एसडीपीओ आलोक कुमार भी मौजूद रहे।उनके द्वारा लगभग एक घंटे तक साइबर थान के निरीक्षण किया गया। वही थाना परिसर का भी उनके द्वारा अवलोकन किया गया था।

एसपी हिमांशु ने बताया कि साइबर थाना का निरीक्षण किया गया था।

थाना में संधारित सभी अभिलेखों और पंजियो का अवलोकन किया गया था। उन्हें नियमित रूप से अधतन रखने का सख्त निर्देश दिए गए थे। साथ ही सभी कांडों की भी समीक्षा की गई थी। लंबित कांडों के निष्पादन के लिए भी निर्देश दिए गए थे। लंबित कांडों में बचे हुए अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए भी दिशा निर्देश दिए गए थे।

थाना में संचालित सीसीटीएनएस, थाना सिरिस्ता से संबंधित कार्यों को भी अधतन रखने का निर्देश दिया गया था। साथ ही थाना में पहुंचने वाले पीड़ितों के साथ पिपुल फ्रेंडली व्यवहार रखने, थाना परिसर में उच्च कोटि की साफ सफाई रखने का निर्देश दिया था। अनुशासन और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के बाद पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों को ईमानदारी, अनुशासन और तत्परता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का भी निर्देश निर्गत किया गया था।

हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार

Share this story