राज्य स्तरीय विद्यालय क्रिकेट अंडर-19 बालक खेल प्रतियोगिता में रोमांचक मुकाबला

राज्य स्तरीय विद्यालय क्रिकेट अंडर-19 बालक खेल प्रतियोगिता में रोमांचक मुकाबला
WhatsApp Channel Join Now
राज्य स्तरीय विद्यालय क्रिकेट अंडर-19 बालक खेल प्रतियोगिता में रोमांचक मुकाबला


राज्य स्तरीय विद्यालय क्रिकेट अंडर-19 बालक खेल प्रतियोगिता में रोमांचक मुकाबला


सहरसा,25 नवंबर (हि.स.)।कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, बिहार, पटना तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में दस दिवसीय राज्य स्तरीय विद्यालय क्रिकेट अंडर-19 बालक खेल प्रतियोगिता के तीसरे दिन शनिवार को आउटडोर स्टेडियम एवं पटेल मैदान में तीन-तीन मैच खेले गये।

पटेल मैदान में पहला मैच पश्चिम चम्पारण एवं सारण के बीच खेला गया। पश्चिम चम्पारण ने टाॅस जीत कर 6 विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाया। जवाब में सारण की टीम ने 05 विकेट के नुकसान पर 77 रन ही बना पाया और पश्चिम चम्पारण 41 रन से जीत दर्ज की।

दूसरा मैच पूर्वी चम्पारण एवं दरभंगा के बीच खेला गया। जिसमें दरभंगा ने टाॅस जीत कर 9 विकेट के नुकसान पर 55 रन बनाया। जवाब में पूर्वी चम्पारण ने 2 विकेट के नुकसान पर आसान लक्ष्य हांसिल किया और 8 विकेट से विजयी हुए। तीसरा मैच वैशाली बनाम गोपाल गंज के बीच खेला गया। वैशाली ने टाॅस जीत कर बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 123 रन बनाया। जवाब में गोपालगंज ने 7 विकेट के नुकसान पर 105 रन ही बनाया पाया और वैशाली 18 रन से जीत दर्ज की।

दूसरी आउटोर स्टेडियम में पहला मैच भोजपुर बनाम वैशाली के बीच खेला गया। भोजपुर ने टाॅस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। जिसके फलस्वरूप वैशाली ने 7 विकेट के नुकसान पर 98 रन बनाया। जवाब में भोजपुर ने 11.2 ओवर में सभी विकेट खो कर 69 रन ही बना सकी। जिसके परिणाम वैशाली 29 रनों से जीत दर्ज की। दूसरे मैच में गोपालगंज बनाम मधुबनी के बीच खेला गया। जिसमें मधुबनी ने टॉस जीत कर निर्धारित 12 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 83 रन बनाया। जवाब में उतरी गोपालगंज ने 11.5 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 84 रन बनाया। तीसरा मैच सिवान बनाम कटिहार के बीच खेला गया। टाॅस जीत कर सिवान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 08 विकेट के नुकसान पर 88 रन बनाए। जवाब में कटिहार ने 12 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 81 रन बनाए। जिसके फलस्वरूप सिवान ने 7 रनों से जीत दर्ज की। मैच के निर्णायक पटेल मैदान में विश्वनाथ कुमार एवं मनोहर कुमार एवं आउटडोर स्टेडियम में राजीव कमल मिश्रा एवं जितेन्द्र कुमार ने निभाई। इस मौके पर जिला खेल पदाधिकारी, सहरसा, चयनकर्ता रौशन कुमार सिंह, बादल बनर्जी, रूपक कुमार के अलावे प्रतियोगिता सफल संचालन में प्रमोद कुमार झा, आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय

/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story