परीक्षा शुल्क की राशि गबन करने को लेकर छात्राओ में आक्रोश, किया प्रदर्शन
पूर्वी चंपारण,11दिसबंर(हि.स.)। जिले के रक्सौल स्थित कस्तूरबा बालिका विद्यालय में मैट्रिक और इंटर परीक्षा शुल्क गबन करने के मामला उजागर होने के बाद पीड़ित छात्राओं ने सोमवार को स्कूल प्रशासन व सायबर संचालक के खिलाफ छात्राओं ने विरोध प्रदर्शन कर जमकर बबाल काटा।
छात्राओं ने कहा कि हम सभी ने समय पर फॉर्म और शुल्क जमा करा दिए तो हम सभी छात्राओं का रजिस्ट्रेशन क्यो नही हुआ। अगर बोर्ड हम सभी की गुहार नही सुनी तो हम सभी का एक साल बर्बाद हो जाएगा। वही स्कूल प्रशासन का कहना है कि हम सभी लगे हुए है ताकि छात्राओं का रजिस्ट्रेशन हो सके।इस दौरान स्कूल एचएम अजय कुमार विद्यालय से नदारत दिखे। स्वच्छ रक्सौल संगठन के अध्यक्ष रंजीत सिंह ने सैकड़ो छात्राओ के साथ विधालय पहुंचकर विद्यालय में मौजूद प्रभारी एचएम को ज्ञापन सौंपा।
उन्होंने बताया कि छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी दी है कि अगर छात्राओं के बारे में सकारात्मक पहल नही किया गया,तो तो छात्राओं के साथ अनशन पर बैठेंगे।उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में सायबर संचालक के साथ स्कूल प्रशासन भी दोषी है। उल्लेखनीय है,कि कस्तुरबा विधालय के करीब एक हजार छात्राओ का मैट्रिक व इंटर की परीक्षा शुल्क लेकर फॉर्म व रजिस्ट्रेशन सायबर संचालक के द्वारा नही भरा गया,और इस मद में छात्राओ से वसूली गई 11 लाख 15 हजार की राशि का गबन कर लिया गया,जिसको लेकर फार्म भरने की अंतिम तिथि बीतने के बाद प्राथमिकी दर्ज कराई गई। जिसके बाद रक्सौल थाना ने साइबर संचालक राजेश आर्य व उसके पुत्र अभिषेक आर्य को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
बताते चले कि इस कारनामे से 10 th के 745 छात्राओं के ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए 6 लाख 52 हजार 298 रुपये एव 12वी के 210 छात्राओं के फॉर्म भरने के लिए 2 लाख 57 हजार 500 रुपये वही नवम वर्ग के 643 छात्राओं के पंजीकरण के लिए 2 लाख 5 हजार 760 रुपये यानी कुल 11 लाख 15 हजार 558 रुपये गबन कर लिया गया है।जिससे विधालय की हजारो छात्राओ का भविष्य अधर में है,जिससे इनके भीतर आक्रोश व्याप्त है।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश
/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।