प्रतिभा खोज परीक्षा आयोजित

WhatsApp Channel Join Now
प्रतिभा खोज परीक्षा आयोजित


भागलपुर, 19 जनवरी (हि.स.)। मां शारदे क्लब भोलसर एकचारी द्वारा सोमवार को प्रतिभा खोज परीक्षा आयोजित की गई। इस परीक्षा में कक्षा 6 से 10 तक के 500 से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया।‌ सभी कक्षा के लिए अलग-अलग प्रश्न पत्र थे। सफल परीक्षार्थी को सरस्वती पूजा के अवसर पर 24 जनवरी को पश्चिम टोला एकचारी भोलसर मां शारदे क्लब के मंच पर आकर्षक शील्ड, मेडल और छात्रों के लिए उपयोग के लिए उपस्कर प्रदान किए जाएंगे। परीक्षा को ससमय संपन्न करने के लिए केंद्र पर रौनक कुमार श्रीवास्तव, इंजीनियर कृष्ण कुमार पंडित, मौसम कुमार पंडित, आशीष कुमार श्रीवास्तव, आर्यन राज, गिरजानंद यादव, चंदन यादव, इंजीनियर अमित कुमार पान, अमरेश कुमार तांती और बाल विद्या निकुंज के कई शिक्षक और स्टाफ उपस्थित थे।

इस बार चार दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस बार सफेद बालू पर मां सरस्वती की प्रतिमा उकेरी जाएगी, जिनका प्राण प्रतिष्ठा के साथ पूजा अर्चना किया जाएगा। बालू पर प्रतिमा को बनाने के लिए अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार को आमंत्रित किया गया है। मधुरेंद्र बिहार समेत देशभर में बालू और पीपल के पत्ते पर कलाकृति बना कर अंतरराष्ट्रीय जगत में पहचान स्थापित किया है और वह देश के अलावा विदेशों में भी पुरस्कृत हुए हैं। हाल के दिनों में राजगीर महोत्सव में बालू पर कलाकृति बनाया था। जिसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देख कर काफी सराहना की थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

Share this story