संस्कृत सामान्य ज्ञान मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा संपन्न

WhatsApp Channel Join Now
संस्कृत सामान्य ज्ञान मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा संपन्न


भागलपुर, 17 जनवरी (हि.स.)। भारती शिक्षा समिति एवं शिशु शिक्षा प्रबंध समिति बिहार के तत्वावधान में संचालित आनन्दराम ढांढनियाँ सरस्वती विद्या मंदिर भागलपुर के केंद्र पर प्रांत द्वारा आयोजित संस्कृत सामान्य ज्ञान मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा शनिवार को सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई।

इस प्रतियोगिता परीक्षा में भागलपुर विभाग के कुल बारह विद्यालयों से लगभग 400 भैया–बहनों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ की गई थीं।

भागलपुर विभाग के जिला निरीक्षक सह प्रांतीय पर्यवेक्षक सतीश कुमार सिंह ने परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होकर परीक्षा व्यवस्था का अवलोकन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षाएँ विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी हैं, जिनके माध्यम से वे अपने ज्ञान, बौद्धिक क्षमता एवं संस्कृत भाषा के प्रति रुचि का प्रदर्शन कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि ऐसी परीक्षाएँ विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती हैं तथा उनमें आत्मविश्वास का विकास करती हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुमंत कुमार ने कहा कि संस्कृत सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक है। इससे न केवल संस्कृत भाषा के प्रति रुचि बढ़ती है, बल्कि भारतीय संस्कृति, परंपरा एवं बौद्धिक चेतना का भी विकास होता है।

उन्होंने सभी प्रतिभागी भैया–बहनों, आचार्यों एवं आयोजन से जुड़े कार्यकर्ताओं को सफल आयोजन हेतु शुभकामनाएँ दीं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

Share this story