पूर्व सैनिकों की बैठक सहरसा में आयोजित
सहरसा,21 दिसंबर (हि.स.)। कोसी-सीमांचल के तीनों जिले सहरसा,सुपौल एवं मधेपुरा सहित अन्य जिला के पूर्व सैनिकों की बैठक गुरुवार को मत्स्यगंधा स्थित राधा देवी विवाह भवन में आयोजित किया गया।
कटिहार मुख्यालय की टीम में नायक सूबेदार श्रीनिवासन, हवलदार अशोक कुमार सहित अन्य सेना के लोगों ने भाग लिया।इस अवसर पर मेजर अमित प्रियदर्शी ने ईसीएचएस एवं बैंक से संबंधित पूर्व सैनिकों की जिज्ञासाओं को संबोधित किया। पूर्व सैनिक सेवा परिषद अध्यक्ष प्रवीण झा ने बताया कि सेवानिवृत्ति पश्चात मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं से आजादी से अब तक वंचित रहे हैं।
पूर्व सैनिक सेवा परिषद के बैनर तले कोसी सीमांचल के पूर्व सैनिक एकत्रित होकर लगातार कई वरिष्ठ पदाधिकारी गण से अनेक बार मिलकर अपनी बातों को रखा। इस निरंतर प्रयास के फलस्वरूप पहली बार एक छोटी सी सफलता मिली। आजादी के बाद पहली बार स्टेशन हेड क्वार्टर पूर्व सैनिक विभाग, कटिहार से आज चार लोगों का दल कोसी प्रमंडल के सभी जिला के पूर्व सैनिकों, वीर नारीयों, शहीद की वीरांगनाएं एवं उनके परिवार से मिलने के लिए सहरसा की धरती पर पधारे। जहां उन्होंने सबों की समस्याओं को सुनकर आश्वस्त किया कि वे लोग यहां के पूर्व सैनिकों की समस्याओं को ऊपर के अधिकारियों तक पहुंचाएंगे।
उन्होंने कुछ महत्वपूर्ण सुविधाओं से संबंधित बाते बताई। जैसे कि पुन: रोजगार, मेडिकल एवं अन्य सभी मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी। इसके अलावे कन्या विवाह मदद विकलांग बच्चे एवं अविवाहिता,विधवा पुत्री को मिलने वाली सुविधाएं, बच्चों को ट्यूशन फीस, स्कॉलरशिप, अंतिम संस्कार अनुदान, आर्मी ग्रुप इंश्यारेंस, कैंटीन, पॉली-क्लिनिक एवं जिला सैनिक कल्याण कार्यालय सहित सभी मुद्दे पर जानकारी दी। जिससे बहुत ही पूर्व सैनिकों को बहुत ही लाभ होगा।
कोसी सीमांचल के पूर्व सैनिकों की मांग है की कोसी सीमांचल के क्षेत्र को बिहार के साथ जोड़कर इसे मध्य कमान के अंदर लाया जाय। कार्यक्रम में पीथ्री ग्रुप के दो डायरेक्टर पटना से पधारे। यह ग्रुप आईआईटी के अभियन्ताओं द्वारा संचालित किया जाता है। जो अध्यापन, स्वास्थ्य और अकार्बनिक खेती पर आधारित है। कार्यक्रम की सफलता में दिनेश कुमार,उपाध्यक्ष,विभास प्रसाद सिंह,सचिव एवं विकास चन्द्र मिश्रा आदि का सराहनीय योगदान रहा।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।