बिहार विधानसभा चुनाव में हर कीमत पर बनेगी एनडीए सरकार -डॉ   पूनम

WhatsApp Channel Join Now
बिहार विधानसभा चुनाव में हर कीमत पर बनेगी एनडीए सरकार -डॉ   पूनम


नवादा, 07 अगस्त (हि. स.)। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश मंत्री व नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड के स्वतंत्र निदेशक डॉ पूनम शर्मा ने कहा है कि 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में हर कीमत पर भारी बहुमत से एनडीए की सरकार बनेगी ।इसके लिए एक-एक कार्यकर्ता केंद्र व राज्य सरकार के उपलब्धियां को जन-जन तक पहुंचने में जुट जाएं।

उन्होंने कहा कि केंद्र तथा राज्य की एनडीए सरकार ने देश व राज्य का कायाकल्प कर दिया है ।इस कारण दूसरे दल के लोगों का खाता तक खुलने बंद कर देंगे ।उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता मोदी सरकार के साथही बिहार सरकार के उपलब्धियों को जन-जन तक पहुचाएं। ताकि हमारे सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों का अहसास उन्हें हो सके।

डॉ पूनम शर्मा ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता एक-एक व्यक्ति से संपर्क कर 2025 के विधानसभा चुनाव में एनडीए को भारी बहुमत से विजय बनाएगी ।उन्होंने कहा कि महिला जत्था को काफी मजबूत बना लिया गया है ।

उन्होंने नरेंद्र मोदी के उपलब्धियां को गिनाते हुए कहा कि आज देश को काफी ऊंचाइयां मिली ।उन्होंने बिहार सरकार द्वारा किए गए बेहतर कार्यों की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर हमारा एक-एक कार्यकर्ता तैयार है ।जो जन-जन के संपर्क अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है। उन्होंने कहा कि बूथ स्तर तक कमेटी गठित कर दी गई है ।किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है ।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन / गोविंद चौधरी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story