पुण्यतिथि पर याद किए गए पूर्व रेल मंत्री ललित नारायण मिश्र
अररिया, 03 जनवरी(हि.स.)।
फारबिसगंज रेलवे स्टेशन परिसर के मुख्य गेट के सामने पूर्व रेल मंत्री स्व.ललित नारायण मिश्र स्मारक स्तंभ पर शनिवार को मौलाना मुस्ताक अहमद मेमोरियल सोसाइटी की ओर से आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में कोशी पुत्र स्व.ललित नारायण मिश्र को याद किया गया।
सोसाइटी के अध्यक्ष आफताब आलम की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर कांग्रेस विधायक मनोज विश्वास ने भाग लिया।मौजूद लोगों ने स्मारक स्तंभ और दिवंगत कांग्रेस नेता ललित नारायण मिश्र की तस्वीर पर पुष्प अर्पण और माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।मौके कर दो मिनट का मौन भी रखा गया।
मौजूद वक्ताओं ने पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री एवं कोशी के पुत्र ललित नारायण मिश्र के व्यक्तित्व और कृतित्व की चर्चा की और उसे सच्चा
कोशी पुत्र करार दिया।वक्ताओं ने कहा कि जब कोशी के कछार बालूचर भूमि पर रेल का परिचालन एक सपना जैसा था तो ललित बाबू ने फारबिसगंज से वाया ललितग्राम सुपौल सहरसा तक रेल लाइन बिछाकर दुस्साहस पूर्ण कार्य को अंजाम दिया था।कोशी के दंश और बाढ़ से बचाव को लेकर भीमनगर बैरेज की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका के साथ ही बथनाहा से बीरपुर तक नैरो गेज ट्रेन का परिचालन उनकी मजबूत इच्छाशक्ति और कुछ कर गुजरने को परिलक्षित करता है।
समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर 2 जनवरी 1975 को उस पर हुए बम से हमले और मौत की गुत्थी की जांच को लेकर बनी मैथ्यू आयोग की रिपोर्ट को लेकर भी वक्ताओं ने चर्चा की।कोशी के लाल के मौत के कारण और समुचित इलाज के अभाव में हुए की गुत्थी को लेकर उठे सवाल के पचास सालों में भी जवाब नहीं मिलने पर वक्ताओं ने अचरजता जाहिर की।
कार्यक्रम में विधायक मनोज विश्वास,सोसाइटी के अध्यक्ष आफताब आलम,पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनिल सिन्हा,पार्षद उमाशंकर यादव उर्फ बुलबुल यादव,प्रभारी स्टेशन अधीक्षक नवीन कुमार, अशोक धानुका, एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष इरशाद सिद्दीकी, सुरेंद्र राम, कुद्दूस अंसारी,लक्ष्मी पासवान सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

