पूर्व पार्षद अनुराधा देवी का निधन, सांसद ने घर जाकर दी श्रद्धांजलि
अररिया, 11 सितम्बर (हि.स.)।
अररिया के खड्गेश्वरी काली मंदिर के पास रहने वाले पूर्व नगर पार्षद स्वर्गीय ललित मोहन ठाकुर की धर्म पत्नी अनुराधा देवी का बुधवार की सुबह हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया।
स्व अनुराधा देवी स्वयं भी अररिया नगर परिषद की पार्षद रह चुकी है। अनुराधा देवी अपने पीछे भरा पूरा परिवार दो पुत्र और एक पुत्री छोड़ कर गई है।इनके पुत्र अमित कुमार अमन जिले के वरिष्ठ पत्रकार हैं,जबकि दूसरा पुत्र सुमित कुमार सुमन भी पूर्व नगर पार्षद रह चुके हैं।निधन की सूचना मिलने के बाद घर पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लग गया।
सांसद प्रदीप कुमार सिंह भी घर पर पहुंचकर मृतका के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया। राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अविनाश आनंद,राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रधान महासचिव इंजीनियर आयुष अग्रवाल,कांग्रेस विधायक अबिदुर्रहमान,नगर पार्षद आबिद हुसैन अंसारी,मुख्य पार्षद विजय मिश्रा,उप मुख्य पार्षद गौतम कुमार साह,शशिकांत मिश्रा,जिला पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष राकेश भगत उर्फ मंटू भगत,फुलेंद्र मल्लिक,अमोद शर्मा,मृगेंद्र कुमार मणि,पराशरजी,रवि भगत,मुर्शीद रजा,मिंटू सिंह,चंदन कुमार लालू,रुपेश कुमार,रंजीत कुमार,विष्णुदेव झा बेदी,राहुल कुमार ठाकुर आदि ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी और दुःख के इस घड़ी में परिजनों को ढांढस बंधाया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।