केंद्र की तरह बिहार का बजट भी काफी निराशाजनक : किशोर कुमार
सहरसा,14 फरवरी (हि.स.)।बिहार विधानसभा में पारित 2 लाख 78 हजार करोड़ के बजट पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए पूर्व विधायक किशोर कुमार ने कहा कि केंद्र की तरह प्रदेश सरकार का भी बजट बिहार के लिए काफी निराशाजनक है। इस बजट में कोई ऐसी बातें नहीं दिखती हैं, जिससे बिहार के पिछड़ेपन को दूर किया जा सके। आज एक पखवाड़ा हो गया केंद्र और राज्य में डबल इंजन की सरकार है। इसके बाद भी सरकार की ओर से बिहार की उन्नति के लिए कोई विजन इस बजट में नहीं दिखता। बिहार को संसाधन की जरूरत है लेकिन बजट में इसका प्रावधान नहीं है।
किशोर कुमार ने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष योजना मद में एक लाख करोड़ का बजट लाया गया है और नए आने वाले वित्त वर्ष में भी योजना के लिये एक लाख करोड़ का बजट लाया गया। केंद्र से अनुदान की राशि में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई। उन्होंने कहा कि इस बजट से बिहार का विकास होगा यह बेईमानी है जो लोग कह रहे हैं। इससे विकास को गति मिलेगी वह भी गलत है। उन्होंने कहा कि बिहार के विकास में केंद्र की भूमिका अहम होगी। इसलिए जब तक केंद्र से सहायता की अनुदान नहीं बढ़ती तब तक विकास की रफ्तार कम ही रहेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।